
पंचकूला : नवोदय विद्यालय समिति ने हरियाणा में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2025) के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के खाली सीटों हेतु परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 8 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, उनके एडमिट कार्ड अब आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षा में पंजीकृत उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट (https://www.jnvharyana.org) से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, तिथि और समय समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।
जेएनवी ने 8 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए हरियाणा में कक्षा 9वीं और 11वीं में खाली सीटों के संबंध में जानकारी गोपनीय रखी है। हालांकि, परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर कुल कितने परीक्षा केंद्र बनेंगे, इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। इस संबंध में नोएडा के जेएनवी मुख्यालय से संपर्क किया गया, लेकिन अधिकारियों ने इस जानकारी को साझा करने से इनकार कर दिया। जेएनवी में कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए फिलहाल खाली सीटों का रिकॉर्ड तैयार नहीं हो सका है, क्योंकि कक्षा 10वीं की परीक्षा अभी बाकी है। इसके बाद कुछ छात्रों के द्वारा संस्थान बदलने, ट्रांसफर या अन्य कारणों से सीटों में बदलाव हो सकता है।
पंचकूला के मौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रूपचंद ने बताया कि कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा 8 फरवरी को उनके विद्यालय में आयोजित होगी। प्रवेश पत्र से संबंधित किसी भी जानकारी या समस्या के लिए परीक्षा प्रभारी दलीप कुमार से संपर्क किया जा सकता है। उनका मोबाइल नंबर 98161-59535 है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे तक पहुंच जाएं, क्योंकि परीक्षा 11 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। यह परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में आयोजित की जाएगी।