
Image Source : Social Media
नूंह: कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर सीआईए तावडू की टीम ने एक लूट गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, दो कारतूस, एक लोहे का सरिया और लकड़ी का एक बिंटा बरामद किया है। ये तीनों आरोपी हथियारों के बल पर यात्रियों को रुकवाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहिद, इमरान और आमिर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन आरोपी एक्सप्रेसवे पर यात्रा कर रहे लोगों को रोककर डर फैलाते थे और फिर लूटपाट करते थे।
सीआईए तावडू की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर इन आरोपियों को धर दबोचा और उनके पास से बरामद हथियारों के साथ उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।