
कुरुक्षेत्र, 9 फरवरी। नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज प्रत्याशियों के नाम तय कर सकती है। इसके लिए जिला कार्यालय में प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा होगी। अभी तक थानेसर नगरपरिषद के चेयरमैन पद के लिए 25 से अधिक और पार्षद पद के लिए 100 से अधिक दावेदार सामने आए हैं।
जिला कार्यालय में पार्टी पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री असीम गोयल, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा और जिलाध्यक्ष सुशील राणा इस पर मंथन करेंगे और प्रत्याशियों के नाम तय करेंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आज ही कई प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो जाएंगे। जिससे वे चुनाव प्रचार में बढ़त ले सकें।
बैठक में थानेसर नगरपरिषद के चेयरमैन व 32 वार्डों और लाडवा नगरपालिका के चेयरमैन व 11 वार्डों के लिए प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा होगी।
सूत्रों के अनुसार भाजपा योग्य और जिताऊ प्रत्याशी पर मंथन पर कर रही है। जैसे ही प्रत्याशियों की खोज खत्म होगी भाजपा अधिकृत सूची जारी कर देगी।