
गुरुग्राम, 12 मार्च। सोहना नगर परिषद के उपचुनाव में चेयरमैन पद पर प्रीति ने जीत हासिल की है।
जीत के बाद प्रीति ने का जीत का प्रमाणपत्र दिया गया।
चेयरमैन पद के लिए भाजपा की प्रीति 4504 वोट से विजयी, प्रीति को 11191 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस प्रत्याशी ललिता को 6687 वोट मिले।