
image source: social media
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 27 मार्च। झज्जर में पंचायत उप चुनाव 2025 के लिए वोटर लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आगामी 13 मई को अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी। जिले के सातों ब्लॉकों झज्जर, बहादुरगढ़, बादली, बेरी, मातनहेल, साल्हावास और माछरौली में यह कार्य चल रहा है। अंतिम वोटर लिस्ट 13 मई को प्रकाशित की जाएगी।
यहां होंगे पंचायत उप चुनाव
बहादुरगढ़ ब्लॉक के माडौठी पंच वार्ड 3, पंच वार्ड नौ, पंच वार्ड 11, पंच वार्ड नंबर 18, पंच वार्ड नंबर 19, ग्राम पंचायत, लौहारहेड़ी में पंच वार्ड नंबर, रेवाड़ी खेड़ा में वार्ड। ब्लॉक बादली के गांव देशलपुर के वार्ड, गांव लगरपुर के वार्ड नंबर 3, मातनहेल ब्लॉक के गांव अमादल शाहपुर के वार्ड नंबर 1 पंच, गांव रुडियावस वार्ड नंबर 5, अकहेड़ी मदनपुर के वार्ड नंबर 1 व वार्ड नंबर 16 में पंच, गांव चढ़वाना वार्ड नंबर 5 में पंच, माछरौली ब्लॉक के गांव भटेड़ा के वार्ड नंबर 3 व 6 में पंच, ब्लॉक बेरी में गांव मदाना कला में वार्ड नंबर 9 में पंच, गांव गौच्छी में वार्ड नंबर 1 पंच, गांव ढराणा में वार्ड 1 व 7 के लिए पंच, झज्जर ब्लॉक के गांव महराणा वार्ड नंबर 4 से पंचायत समिति मेंबर, गांव डावला में वार्ड 7 में पंच, धौड़ गांव में वार्ड 1 से पंच, रणखंडा गांव में वार्ड नंबर 2 से पंच, गांव बिरधाना में वार्ड नंबर 8 से पंच, ब्लॉक साल्हावास में गांव अंबोली वार्ड नंबर 5 में पंच, ढाणी साल्हावास वार्ड नंबर 1 में पंच, गिरधरपुर वार्ड नंबर 2 से पंच, गांव बिरहड़ के वार्ड 4 से पंच, कासनी गांव के वार्ड 6 से पंच, निलाहेड़ी वार्ड 3 से पंच, गांव जटवाड़ा के वार्ड 7 से पंच के लिए चुनाव होंगे।