
जींद : खनौरी बॉर्डर आंदोलन को एक वर्ष पूरा होने के मौके पर आज किसान महापंचायत आयोजित की गई। महापंचायत की शुरुआत अरदास के साथ हुई, जिसमें देशभर से किसान नेता शामिल हुए। महापंचायत के दौरान ही किसान नेता बलदेव सिरसा को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महापंचायत के लिए किसान जत्थे लगातार खनौरी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसान अपनी मांगों को बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि वे अपनी आवाज़ नहीं उठा सके तो आने वाली पीढ़ियों के लिए खेती संकट में पड़ सकती है।
किसानों ने अपनी प्रमुख मांगों, विशेष रूप से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ाने का निर्णय लिया है। 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक के लिए किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व में रणनीति तैयार कर ली है।
आंदोलन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। खनौरी बॉर्डर पर 12 अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां और पुलिस फोर्स तैनात की गई हैं। इस दौरान रत्नपुरा मोर्चा से इंद्रजीत सिंह पन्नीवाल, संदीप सिंह, सुखजीत सिंह हरदोझंडे, मनप्रीत सिंह सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।