
चंडीगढ़, :आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 12 आईएएस अधिकारियों सहित कुल 79 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस कदम का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न करना है।
देखें लिस्ट
1. सुधीर राजपाल, आईएएस (HY:1990): वर्तमान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, अब महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। इसके साथ ही, श्रीमती अनीता पी. कुमार, आईएएस (HY:2001) को इस दायित्व से मुक्त किया गया है।
2. अनीता पी. कुमार, आईएएस (HY:2001): महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव के पद से स्थानांतरित होकर अब मत्स्य विभाग की आयुक्त एवं सचिव होंगी। इसके साथ ही, श्री राजीव रंजन, आईएएस (HY:1998) को इस दायित्व से मुक्त किया गया है।
3. अशिमा ब्रार, आईएएस (HY:2004): वर्तमान में आबकारी एवं कराधान आयुक्त, अब सहकारिता विभाग की आयुक्त एवं सचिव होंगी। साथ ही, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी।
4. फूल चंद मीणा, आईएएस (HY:2004): अंबाला मंडल के आयुक्त के पद से स्थानांतरित होकर अब रोहतक मंडल के आयुक्त होंगे।
5. शेखर विद्यार्थी, आईएएस (HY:2004): वर्तमान में अभिलेखागार विभाग के महानिदेशक, अब अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
6. दुस्मंता कुमार बेहेरा, आईएएस (HY:2007): विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक के साथ अब परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
7. अंशुज सिंह, आईएएस (HY:2008): वर्तमान में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के निदेशक, अब रोहतक मंडल के आयुक्त होंगे।
8. विनय प्रताप सिंह, आईएएस (HY:2011): मानव संसाधन विभाग के निदेशक के साथ अब आबकारी एवं कराधान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
9. डॉ. शालीन, आईएएस (HY:2012): पर्यटन विभाग के निदेशक के साथ अब हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
10. सतेंद्र शर्मा, आईएएस (HY:2018): उप आयुक्त- सह- जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, सिरसा से स्थानांतरित होकर अब भिवानी में इसी पद पर नियुक्त होंगे।
11. हर्षित कुमार, आईएएस (HY:2020): भिवानी के उप आयुक्त- सह- जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी से स्थानांतरित होकर अब सोनीपत के जिला नगर आयुक्त होंगे।
12. राहुल मोदी, आईएएस (HY:2020): फतेहाबाद के उप आयुक्त- सह- जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी से स्थानांतरित होकर अब रेवाड़ी के जिला नगर आयुक्त होंगे।