
करनाल : हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने करनाल में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक राजीव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने खरखपुर गांव के राशन डिपो होल्डर से खराब गेहूं बदलने की एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी
सूत्रों के अनुसार, 27 जनवरी को खरखपुर गांव के राशन डिपो पर खराब गेहूं भेजा गया था। जब डिपो होल्डर ने गेहूं बदलने की मांग की, तो निरीक्षक राजीव ने इसके बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। डिपो होल्डर ने पहले 5 हजार रुपये दे दिए थे, जबकि बाकी 10 हजार रुपये की राशि मंगलवार को देते समय एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह पहली बार नहीं है जब करनाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के ही एक अन्य अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। उस समय भी सरकारी योजनाओं में अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद एसीबी ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया था।