
दादरी: दादरी के पैंतावास कलां गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटी ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को खेत में फेंककर आरोपी फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दादरी नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।
मृतका के पति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी मंझली बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर साजिश के तहत इस हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रहे हैं। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी बेटी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।