पांच नामजद और अन्य खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से कराया मक्त
नूंह, 6 फरवरी। दो कार और मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक कार सवार के अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। तावड़ रोड पर गांव पल्ला हॉस्टल के नजदीक एक कार वाला जा रहा था। इस दौरान कैंपर, थार गाड़ी और बाइक सवारों बदमाशों ने हथियार के बल बदमाशों ने कार सवार का अपहरण कर लिया, उसके साथ मारपीट की। उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार पीड़ित को बदमाशों के चंगुल से छूड़ाया। नूंह सदर थाना पुलिस ने पीड़ित कार सवार के बयान पर पांच नामजद और दस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जाच कर रही है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
सीलखो गांव के रहने वाले जाकिर ने बताया कि एक फरवरी को वह दो साथियों के साथ कार से नूंह के लिए निकले थे। ग्यारह बजे के करीब गांव पल्ला सीमा में हॉस्टल के पास उनकी कार के सामने अचानक एक कैंपर गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी से पांच-छह व्यक्ति-लाठी डंडे आदि हथियार लेकर उतरे। उन लोगों ने रास्ता रोककर हथियार के बल पर मारपीट शुरू कर दी। उसी दौरान एक थार गाड़ी और मोटरसाइकिल पर सवार 6-7 लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी मारपीट की, और उन्हें जबरन उठाकर ले गए। जाकिर के मुताबिक, पांच हमलावरों को उन्होंने पहचान लिया। सभी पल्ला गांव के रहने वाले थे। वहां से अवैध हथियारों के बल पर मारपीट करते हुए एक फार्म हाउस में ले गए। जहां पर कपड़े उतरवा दिए। फिर उनके साथ अश्लील हरकतें कीं, एक युवक ने सिर पर हथियार तान छोटे भाई को फोन करवाकर पांच लाख रुपये फिरौती के तौर पर मांगे। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि अपहरण करवाने में उनके ही गांव के भी कई लोग शामिल थे। साथी ताहिर ने अपहरण होने की सूचना पुलिस को दी तो उन्हें छुड़ाया गया। पीड़ित पक्ष का दावा है कि नूंह सदर थाना प्रभारी ने आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया था। कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगानी पड़ी। वहीं थाना प्रभारी कुलदीप का कहना है कि इस पूरे मामले में पैसे के लेनदेन का विवाद सामने आया है। मुकदमा दर्ज करने से पहले कुछ लोगों से पूछताछ जरूर की गई थी। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर आरिफ, वसीम, आसिफ, नफीस और याहया सहित 10 अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।