
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़ : अगर आप भी हरियाणा में अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं तो आज से ई-नीलामी शुरू होने जा रही है. आज पहले चरण की नीलामी होगी. जबकि 23 और 31 जनवरी को दूसरा चरण होगा. यह नीलामी हाउसिंग बोर्ड हरियाणा की और सी की जायेगी. ई-नीलामी नई संशोधित नीति के अनुसार की जाएगी. तीसरे दौर की नीलामी 10, 20 फरवरी और 28 फरवरी को होगी.
हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के प्रवक्ता ने बताया कि सभी 6 दिन ई-नीलामी सुबह 10 बजे शुरू कर दी जाएगी. ई नीलामी पोर्टल https://hbh.gov.in से की जाएगी. बयाना राशि (EMD) ई-नीलामी की तिथि से एक दिन पहले शाम 5 बजे तक जमा करानी होगी.
आवासीय संपत्तियों की ई नीलामी 9 जनवरी और 10 फरवरी 2025 को होगी. जनरल आवासीय संपत्तियों की ई नीलामी सिरसा के 19 Type B में होगी. व्यवसायिक संपत्तियों की नीलामी सिरसा सेक्टर-19 में बनी हुई दुकानें और बहादुरगढ़ सेक्टर-7 की स्कूल की साइटों की होगी. इसके अलावा जनरल आवासीय संपत्तियों की नीलामी फरीदाबाद सेक्टर-3 और सोनीपत के बरही में होगी.
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि संपत्ति की शेष 75% धनराशि का भुगतान आवेदन पत्र जारी होने की तिथि से 100 दिन के भीतर (ब्याज मुक्त) या 3 वर्ष की छमाही किस्तों में भुगतान (ब्याज सहित) करने का प्रावधान है. अतिरिक्त जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-3520001, 91061-96864, 63549-10157 पर संपर्क किया जा सकता है.