
नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 मार्च। नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के निर्माण से जिला एक इंडस्ट्रियल हब बनकर उभरेगा। उन्होंने इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।
नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि हिसार एयरपोर्ट की परियोजना कई सालों से लंबित थी, जिसे अब सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लेकर यहां विमान सेवा का उद्घाटन करवाएंगे। हिसार एयरपोर्ट से देश के कई शहरों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी। इस एयरपोर्ट का संचालन और रखरखाव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा। विपुल गोयल ने इस विषय में बात करते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट के ऑपरेशनल होने से हिसार एक इंडस्ट्रियल हब बनकर उभरेगा।
बता दें कि कई वर्षों से लंबित हिसार एयरपोर्ट की परियोजना को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से संचालन का लाइसेंस प्राप्त हो गया है। यह उपलब्धि हरियाणा के नागरिकों के लिए गर्व का विषय है, खासकर तब जब सात वर्षों से लंबित काम भाजपा की तीसरी सरकार में नवनियुक्त नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल के कार्यकाल में पूरा हुआ।
राज्य सरकार 503 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक पैसेंजर टर्मिनल का निर्माण कर रही है। इस टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राज्य सरकार ने नाइट लैंडिंग की अनुमति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिल सकें। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यहां अपना प्रोजेक्ट ऑफिस भी स्थापित कर रही है, जिससे परिचालन में और तेजी आएगी।