
Bilkul Sateek News
जींद, 15 मार्च। शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दसवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को जो टैबलेट वितरित किए थे, उन्हें अब जमा करवाना होगा। फिलहाल दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं।
जिले में दोनों कक्षाओं के लगभग 16 हजार छात्र हैं। जिसमें से दसवीं कक्षा के लगभग नौ हजार और 12वीं कक्षा के सात हजार से अधिक छात्र शामिल हैं। विभाग द्वारा दसवीं और 12वीं कक्षा के जिन छात्रों को टैब दिए थे। उन्हें वापस जमा करवाने को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर कहा है कि ई अधिगम के तहत राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले दसवीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को टेबलेट व डाटा सिम वितरित किए गए हैं। इन छात्रों में से कुछ छात्र 10वीं कक्षा तक में पढ़ रहे हैं, जिन्हें 10वीं के बाद वर्तमान विद्यालय से किसी अन्य विद्यालय में जाना ही है। इसी तरह 12वीं में पढ़ने वाले छात्र भी वार्षिक परीक्षा पास करने बाद विद्यालय छोड़ कर चले जाएंगे।
इसलिए छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट जोकि विभाग की संपत्ति है, उन्हें जमा करवाने के लिए विद्यालयों को दिशानिर्देश जारी किए जाने हैं। विभाग को आदेश दिए गए हैं कि छात्र द्वारा अपनी बोर्ड की परीक्षा के अंतिम दिन से पांच दिन के अंदर-अंदर विद्यालय में अपना टैबलेट, चार्जर, सिम और टैबलेट के साथ मिला सामान विद्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।
जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा ने बताया कि स्कूल मुखिया और संबंधित कक्षा प्रभारी टेलीफोन के माध्यम से छात्रों को टैबलेट वापस करने के लिए सूचित करेंगे और एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) यह सुनिश्चित करेगी कि सभी छात्रों द्वारा विद्यालय में टैबलेट वापस जमा करा दिए जाएं।