Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 14 जनवरी। फरीदाबाद के साहुपुरा गांव के निकट दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने सामने से आ रही ब्रेजा गाड़ी में टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर को चालक शराब के नशे में धुत था और गाड़ी में शराब की बोतल भी देखी गई थी। दोनों गाड़ियों के एयर बैग खुलने के कारण दोनों कार सवार बाल-बाल बच गए।
मौके पर पहुंची थाना सदर बल्लभगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नशे में धुत डिजायर चालक को मेडिकल के लिए भेज दिया है। स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पर हरियाणा सरकार लिखा हुआ था और चालक नगर निगम में कार्यरत बताया जा रहा है।



