
हिसार: अमेरिका भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने और डंकी रूट से अवैध रूप से विदेश भेजने वाले एक एजेंट को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित को माली (अफ्रीका) में बंधक बनाकर उसका पासपोर्ट और पैसे छीन लिए थे।
थाना सिविल लाइन, हिसार के बिठमडा निवासी जगजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुपवित्र सिंह गिल और हरविंदर संधू नामक एजेंटों ने उसे 35 लाख रुपये में अमेरिका भेजने का वादा किया था। ये मुलाकात उसकी मौसी के लड़के के जरिए हुई थी।
शिकायत के अनुसार, 14 सितंबर 2023 को एजेंटों ने पहले दुबई और फिर माली (अफ्रीका) भेज दिया और वहां से आगे अमेरिका भेजने के लिए 9.80 लाख रुपये की मांग की। जब जगजीत ने पैसे नहीं दिए, तो उसे एक कमरे में बंधक बना लिया गया और पासपोर्ट व 3,800 डॉलर छीन लिए गए। इसके अलावा, उसे छोड़ने के बदले 10 लाख रुपये की मांग की गई।
जगजीत सिंह की पत्नी ने मजबूर होकर आरोपियों को 10 लाख रुपये दिए, जिसके बाद उसे पासपोर्ट लौटाया गया और वह किसी तरह भारत वापस आ गया। कुल मिलाकर, आरोपियों ने 26.97 लाख रुपये की ठगी की।
जांच अधिकारी ASI विनोद गोयत ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले फगवाड़ा निवासी प्रिंस को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब पुलिस ने गुरुपवित्र सिंह गिल को जालंधर, पंजाब से गिरफ्तार किया है।
आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।