
फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद जिले के ऊंचा गांव में बीती रात को टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। इस दौरान गोदाम में रखा गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आया, जिससे उसमें जोरदार धमाका हुआ, जिससे और भड़क गई। आग से टेंट के सामन समेत वहां खड़ी एक बाइक् भी जलकर राख हो गई।
घटना देर रात करीब साढ़े दस बजे की है। इस दौरान एक मजदूर आग की लपटों के बीच बेहोश हो गया था, जिसे किसी तरह दमकल कर्मियों, पुलिस और स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई। टेंट संचालक का कहना है कि करीब 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना की जानकारी पड़ोस में रहने वाले एक वकील उनको दी। उन्होने बताया कि गोदाम से ब्लास्ट होने की आवाज आई है और टेंट गोदाम में आग लगी हुई है। इस सूचना के बाद वह अपने गांव फतेहपुर बिल्लौच से तुरंत मौके लिए रवाना हुए और डायल 112 कर इसकी जानकारी पुलिस को दी।
जब तक वह मौत के पर पहुंचे तब तक वहां पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी थी और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई थी। लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक उनका टेंट गोदाम और उसमें रखी एक बाइक पूरी तरह जलकर स्वाहा हो चुकी थी। टेंट संचालक ललित का कहना है कि टेंट की देखरेख करने वाले एक चौकीदार की भी बाल-बाल जान बची।
वह धुएं के कारण बेहोश हो चुका था, जिसे स्थानीय लोगों, दमकल और पुलिस की टीम ने बाहर निकाला इसके चलते उसकी जान बच पाई ।ललित ने बताया कि इस आग के लगने के कारणों के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन, उसका लगभग 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।