
file photo source: social media
हादसा झज्जर के गांव पलड़ा का
झज्जर (विनीत नरूला), 8 फरवरी। झज्जर जिले के थाना बेरी के अंतर्गत् आने वाले गांव पलड़ा में जलघर के वॉटर टैंक में डूबने से सात वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मृतक की पहचान देवांश पुत्र जयप्रकाश के रूप हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पलड़ा निवासी देवांश गांव बिरहड़ माजरा के निजी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था। हर रोज की तरह गांव के स्टेडियम में खेलने के लिए गया हुआ था। स्टेडियम में खेलने के बाद वह स्टेडियम के साथ वाटर टैंक के पास चला गया। उसी दौरान ही उसका पांव फिसल गया और वाटर टैंक में जा गिरा। जब शाम को देवांश घर नहीं पहुंचा तो परिजन स्टेडियम में पहुंचे और वह वहां भी दिखाई नहीं दिया तो साथ वाटर टैंक के पास पहुंचे। वाटर टैंक के पास देवांश की चप्पल दिखाई तो परिजनों को शक हुआ कि कहीं देवांश वाटर टैंक में तो नहीं डूब गया। ग्रामीणों व परिजनों ने वाटर टैंक में तलाश शुरू की तो उन्हें देवांश दिखाई दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने देवांश की लाश को वाटर टैंक से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी।
परिवार का इकलौता बेटा था देवांश
परिजनों ने बताया कि देवांश इकलौता बेटा था और करीब 6 साल पहले देवांश की मां भी घर छोड़कर चली गई थी और पिता जयप्रकाश खेती-बाड़ी का काम करते हैं। मासूम की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया।
वहीं, बेरी थाने के आईओ जयपान सिंह ने बताया कि गांव पलड़ा में सात वर्षीय मासूम की वाटर टैंक में डूबने से मौत होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्तपाल में भिजवाया। झज्जर के नागरिक अस्पताल मेें शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मामले में इत्तफाकिया कार्रवाही की गई है।