
Image source : social media
झज्जर (विनीत नरूला), 8 फरवरी। झज्जर शहर में रविवार को बिजली तीन घंटे तक बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार 33केवी पावर हाउस सापला रोड और 33 केवी पुराने पावर हाउस झज्जर में मरम्मत का काम किया जाएगा जिसके चलते सुबह 10 से बाद दोपहर 1 बजे तक आपूर्ति बंद अथवा बाधित रहेगी।
विभाग के अनुसार सेक्टर 9, नीम वाली, रामपुरा रोड, बुद्ध माता मंदिर, जय हिंद कॉलोनी, माता गेट हरिपुरा मोहल्ला डिफेंस कॉलोनी नंबर 2, रामलीला ग्राउंड, नजदीक शहीदी पार्क, बहादुरगढ़ रोड, देवनगर कॉलोनी, सुमन विला, छारा चुंगी, रीवाला गेट, रमेश गैस एजेंसी, बेरी गेट, अंबेडकर चौक, मेन बाजार डाकखाने के नजदीक, पुराना बस स्टैंड रोड, भगत सिंह चौक, छिकारा चौक, धौड़ चौक, नया बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन रोड, ग्वालिसन रोड, मॉडल टाउन, आर्य नगर, कोसली रोड, आर्य नगर व नागरिक अस्पताल के क्षेत्र में बिजली इन तीन घंटे तक बंद अथवा बाधित रहेगी।