
Image source social media
अंबाला : हरियाणा के अंबाला कैंट स्थित नागरिक अस्पताल के हार्ट सेंटर से एक हत्या का आरोपी कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। रविवार रात को सीने में दर्द की शिकायत के बाद यमुनानगर की जगाधरी जेल से कैदी राजबीर को उपचार के लिए इस अस्पताल में लाया गया था। सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे पुलिस गारद ने जब कैदी को बैड पर नहीं पाया, तो हड़कंप मच गया। अस्पताल स्टाफ और पुलिस ने मिलकर पूरे परिसर में उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि राजबीर ने हथकड़ी से हाथ निकालकर और लोई (चादर) ओढ़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस और सीआईए की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि होमगार्ड का जवान उस समय अस्पताल के बाहर था, लेकिन सीसीटीवी में वह नजर नहीं आया।
फिलहाल, पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कैदी की तलाश में जुटी है। राजबीर हत्या के मामले में जेल में बंद था और रविवार रात को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे अस्पताल लाया गया था। पुलिस ने इस घटना के बाद विभिन्न टीमों का गठन कर फरार कैदी की तलाश तेज कर दी है।