
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कार चालक से मारपीट कर उसकी कार और मोबाइल फोन लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई कार और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
7 फरवरी को थाना राजेंद्र पार्क, गुरुग्राम में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़ित ने बताया कि 6 फरवरी को उसे रैपिडो के माध्यम से एक बुकिंग प्राप्त हुई थी। उसने तीन युवकों को अशोक विहार फेज-3, गुरुग्राम से अपनी कार में बैठाया और उन्हें पारस सोसाइटी, सेक्टर-106, गुरुग्राम तक छोड़ने के लिए कहा।
जब वह उस स्थान पर पहुंचा और यात्रियों को उतरने के लिए कहा, तो आरोपियों ने गले में रस्सी डालकर उसे पीछे खींच लिया, हथियार दिखाकर मारपीट की और उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद, वे उसकी कार, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज लेकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर थाना राजेंद्र पार्क, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया था।
गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा, सेक्टर-39 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए 9 फरवरी 2025 को तीनों आरोपियों को NH-48 के पास सेक्टर-15, गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान
1. दीपक – निवासी बिचला बाजार, जिला भिवानी (फिलहाल अशोक विहार फेज-3, गुरुग्राम में रह रहा था)।
2. राहुल – निवासी जिला बांदा, उत्तर प्रदेश (फिलहाल अशोक विहार फेज-3, गुरुग्राम में रह रहा था)।
3. सूरज कुमार – निवासी गांव ग्वालपाड़ा, जिला सुपौल, बिहार (फिलहाल अशोक विहार फेज-3, गुरुग्राम में रह रहा था)।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी सूरज पहले भी गुरुग्राम में लूट के एक मामले में शामिल रह चुका है। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। मामले में आगे की पूछताछ और अन्य बरामदगी के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा।