
चंडीगढ़: मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए तिलहन और दलहन की खरीद प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय पर और सुचारू रूप से खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रदेश में मसूर की खरीद 20 मार्च से, सरसों की खरीद 28 मार्च से, चने की खरीद 1 अप्रैल से, समर मूंग की खरीद 15 मई से और सूरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू होगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि खरीद केंद्रों की पहचान, भंडारण और बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और किसान हितैषी हो।
फसलों के तय समर्थन मूल्य:
- सरसों: 5950 रुपये प्रति क्विंटल
- चने: 5650 रुपये प्रति क्विंटल
- सूरजमुखी: 7280 रुपये प्रति क्विंटल
- समर मूंग: 8682 रुपये प्रति क्विंटल
- मसूर: 6700 रुपये प्रति क्विंटल
पैदावार की संभावना:
- सरसों: 15.59 लाख मीट्रिक टन
- चना: 0.30 लाख मीट्रिक टन
- सूरजमुखी: 0.50 लाख मीट्रिक टन
- समर मूंग: 0.48 लाख मीट्रिक टन
- मसूर: 68 मीट्रिक टन