गुरुग्राम : गुरुग्राम के थाना साईबर अपराध पूर्व में 23 जनवरी को सोशल मीडिया पर टास्क पूरा करने के नाम पर लगभग 2 लाख 42 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। इस शिकायत के आधार पर थाना साईबर अपराध पूर्व में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने ठगी की घटना के एक दिन बाद साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल किया, जिसके बाद उनकी ठगी गई राशि में से 79 हजार रुपए को होल्ड करवा लिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यदि शिकायतकर्ता ने ठगी के तुरंत बाद साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया होता, तो अधिक राशि को होल्ड या फ्रिज किया जा सकता था।
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले को लेकर सभी नागरिकों से अपील की है कि साइबर धोखाधड़ी के शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें, ताकि ठगी गई राशि को होल्ड किया जा सके और आपके पैसे को सुरक्षित किया जा सके।