चंडीगढ़: हरियाणा में कई जिलों में सुबह की शुरुआत धुंध और शीतलहर के साथ हुई है। मौसम विभाग ने आज से प्रदेश में मौसम बदलने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो सकता है। जिसके चलते बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आज 15 और कल 16 जनवरी को बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की का पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य के कुछ जिलों में आसमान में बादल भी नजर आ रहे हैं। 18 जनवरी तक मौसम की स्थिति ऐसे ही बनी रह सकती है।
हल्की बूंदा-बांदी के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने हरियाणा के रेवाड़ी, गुरुग्राम सहित 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 6 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।



