हिसार: पुलिस की अपराध जांच शाखा (सीआईए) ने गश्त के दौरान राहगीरों से लूट की योजना बना रहे 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध लोडेड पिस्तौल, हथियार और एक गाड़ी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल वारदात में किया जाना था।
सीआईए हिसार की टीम नियमित गश्त कर रही थी, जब उन्हें कुछ संदिग्ध लोग एक स्थान पर इकट्ठा दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि वे राहगीरों को लूटने की साजिश रच रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध लोडेड पिस्तौल, अन्य हथियार और वारदात में इस्तेमाल होने वाला एक वाहन जब्त किया। यह भी संदेह जताया जा रहा है कि आरोपियों ने इससे पहले भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया होगा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किस गिरोह से जुड़े हैं और पहले किन-किन अपराधों में संलिप्त रहे हैं। नाबालिग आरोपियों के संबंध में भी जांच की जा रही है।