
जींद: जींद जिले के एक स्कूल में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सभी बच्चे स्कूल से घर चले गए, लेकिन एक बच्चे को क्लासरूम में ही बंद कर दिया। स्कूल स्टाफ बच्चे के अभिभावकों को बार-बार यही कहता रहा कि बच्चा घर चला गया है। लेकिन, जब परिजनों ने क्लासरूम चेक किया तो बच्चा वहीं पर कमरे में बंद मिला। यही पूरी घटना सोमवार की बताई जा रही है।
यह मामला एसडी महाविद्यालय का बताया जा रहा है। यहां बच्चा क्लासरूम में बंद रह गया। जब स्कूल के बाहर बच्चे का चाचा उसे लेने आया, तो स्कूल स्टाफ ने कहा कि बच्चा घर चला गया है। इससे घबराए परिजन करीब दो घंटे तो बच्चे को यहां-वहां ढूंढत रहे, लेकिन वो नहीं मिला।
परेशान होकर बच्चे का चाचा उसे ढूंढते हुए स्कूल के अंदर पहुंच गया। चाचा ने देखा कि बच्चा क्लासरूम में बंद है। इससे परिजनों ने गुस्सा भी जाहिर किया। लोगों में भी इसको लेकर भारी आक्रोश है। मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस और एसडीएम से की गई।
आजाद नगर निवासी ईश्वर सिंह का कहना है कि उनका बेटा एसडी महाविद्यालय में पहली कक्षा में पढ़ता है। सोमवार को छुट्टी के बाद मेरा भाई नरेश बच्चे को लेने स्कूल गया था। कुछ देर तक जब बच्चा स्कूल के गेट पर नहीं आया, तो उसने स्कूल के कर्मचारियों से बच्चे के बारे में पूछा। स्कूलों ने कहा कि बच्चा घर चला गया है।
बच्चे के चर्चा ने स्कूल परिसर में उसे आवाज लगाई, तो बच्चे ने कमरे के भीतर से जवाब दिया। नरेश ने स्टाफ को ताला खुलवाया और उसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। बच्चे ने बताया कि वह 2 घंटे से बंद था।