
file photo source: social media
गुरुग्राम: पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। बार गुर्जर पुलिस चौकी में बाइक चोरी की शिकायत तीन जनवरी को दर्ज कराई गई थी। तब से ही अपराधा शाखा फरूखनगर पुलिस टीम बाइक चोरों की तलाश में थी।
शिकायत के अनुसार बाइक राव होटल सैक्टर-80 एनएच-8 के पास से चोरी हुई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस थाना खेड़की दौला में मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच अपराध शाखा फरुखनगर पुलिस टीम कर रही थी।
टीम ने बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान प्रवीन कुमार निवासी गांव करची, जिला छपरा बिहार वर्तमान निवासी कापसहेड़ा (दिल्ली) और आशु कुमार निवासी गांव रकमुद्दीनपुर, जिला सिवान, बिहार वर्तमान निवासी कापसहेड़ा (दिल्ली) के रूप में हुई।