एडीसी ने किया बडकली चौक का निरीक्षण
फिरोजपुर झिरका, 21 जनवरी। नूंह जिला की राजनीति का गढ माने जाने वाले बडकली चौक पर आए दिन लगने वाले जाम व जलभराव से लोगों को शीघ्र राहत मिलेगी। इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप मलिक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कल बडकली चौक का निरीक्षण किया और समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। बता दें दो जनवरी को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त एवं अध्यक्ष सड़क सुरक्षा समिति विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गुरुग्राम- अलवर राजमार्ग पर स्थित बडकली चौक तक अवैध कट बंद करवाने, अतिक्रमण को हटवाने, रोड के आसपास जमा होने वाले पानी की निकासी, सडक का निर्माण करवाने तथा ट्रैफिक लाइट की रिपेयर करवाने के आदेश दिए थे। अतिरिक्त मलिक ने बडकली चौक का निरीक्षण किया। उन्होंने बडकली चौक पर लगने वाले जाम के बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सलाह की तो उन्होंने बताया कि इस चौक के चारों को खडे होने वाले थ्री व्हीलर व सवारी ढोने वाले अवैध वाहन व अतिक्रमण की वजह से जाम लगता है। उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी अजायब सिहं को निर्देश दिए कि वे इन थ्री व्हीलरों को चौक से कहीं दूर खड़ा करवाने की व्यवस्था करवाएं । उन्होंने बडकली चौक के चारों के अतिक्रमण को भी हटवाने का निर्देश दिया।