
अतिरिक्त उपायुक्त ने किया निरीक्षण
नायब तहसीलदार को स्टेडियम की निशानदेही कराने के आदेश
फिरोजपुर झिरका, 21 जनवरी। फिरोजपुर झिरका- तिजारा रोड स्थित 19 एकड में बनाए गए खेल स्टेडियम व अरावली की वादियों की तलहटी में बनवाए गए बांध का अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप मलिक ने कल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार बलविंद्र सिंह को स्टेडियम की निशानदेही करवाने के आदेश दिए। यदि किसी ने स्टेडियम की जमीन पर अतिक्रमण किया है तो उसे हटवाया जाएगा।
बता दें तिजारा रोड पर नगरपालिका प्रशासन ने खेल स्टेडियम के लिए 19 एकड भूमि खेल विभाग को निशुल्क प्रदान की थी। इस जमीन पर लोक निर्माण विभाग ने दो करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम के भवन का निर्माण करवाने के साथ-साथ इसकी चारदीवारी करवाई थी। स्टेडियम का रख-रखाव न होने से यह भवन जर्जर हो गया तथा असामाजिक तत्व इसके मुख्य द्वार को उखाड़कर ले गए। केंद्र सरकार ने नंहू जिला में 66 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया था। इस खेल स्टेडियम में देश के विभिन्न प्रदेशों के खिलाडि़यों को आवासीय सुविधा प्रदान करने की भी योजना बनाई थी।