
file photo source: social media
वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद
गुरुग्राम: 12 जनवरी। यहां के सेक्टर 10 में पुलिस ने राहगीरों के मोबाइल फोन छीनने वाले बाइक सवार दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है। वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना सेक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक व्यक्ति ने पिछले साल 26 दिसंबर को लिखित शिकायत दी कि अनंतराज एस्टेट सेक्टर-37, गुरुग्राम से मोटरसाईकिल सवार दो युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीनकर लिया। इस शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को कल सैक्टर-37 से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गौरव निवासी गांव खांडसा, गुरुग्राम व चक्रवीर उर्फ चिका निवासी गांव खांडसा, गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ कि आरोपी गौरव पर चोरी करने के संबंध में एक अभियोग गुरुग्राम में तथा आरोपी चक्रवीर पर चोरी करने के तहत दो अभियोग गुरुग्राम में अंकित हैं। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जा से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई है।