
file photo source: social media
कार, चाकू, मोबाइल फोन व एक हजार रुपये बरामद
गुरुग्राम12 जनवरी। पुलिस ने चाकू के बल पर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के कब्जे से कार,चाकू, मोबाइल फ़ोन और नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी झाड़सा, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत साईबर पार्क सेक्टर-39, गुरुग्राम से तीन व्यक्तियों द्वारा चाकू के बल पर उससे उसका मोबाइल फोन छीनकर गूगल-पे का पासवर्ड पता करके उसके फोन में इंस्टाल गूगल-पे के माध्यम से रुपए ट्रांसफर करने तथा मोबाइल फोन लूटकर ले जाने के संबंध में दी गई। शिकायत पर थाना सदर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।अपराध शाखा सेक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में तीन आरोपियों को दिनांक 10 जनवरी को सोहना गुरुग्राम रोड नजदीक एलेन टॉवर सेंटर से काबू किया। आरोपियों की पहचान पुनीत निवासी गांव बादशाहपुर, गुरुग्राम, हिमांशु गुल्लू निवासी भीम नगर सोहना, गुरुग्राम तथा निखिल शर्मा निवासी सोहना, गुरुग्राम के रूप में हुई।आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ कि आरोपी पुनीत पर शस्त्र अधिनियम, चोरी का सामान रखने सहित विभिन्न धाराओं के तहत तीन अभियोग गुरुग्राम में, आरोपी निखिल शर्मा पर चोरी करने से सम्बन्धित एक अभियोग गुरुग्राम में तथा आरोपी हिमांशु पर चोरी करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत 03 अभियोग अंकित है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से एक कार, चाकू, मोबाइल फोन व एक हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है।