
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने किराये को लेकर ऑटो चालक की पिटाई करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसर पुलिस थाना सेक्टर-9ए पुलिस को एक सूचना ऑटो चालक लड़ाई-झगड़े में घायल होकर सरकारी अस्पताल सेक्टर-10 से रैफर किए जाने के बाद आर्टिमिस हॉस्पिटल में दाखिल होने संबंध में प्राप्त हुई।
सूचना पाकर पुलिस अस्पताल से रूका एमएलआर प्राप्त करने के बाद पीड़ित के बयान लेने के लिए आर्टिमिस हॉस्पिटल पहुंची, जहां पर घायल विपिन (उम्र-19 वर्ष) निवासी गांव वारापुर जिला कन्नौज (उत्तर-प्रदेश) भर्ती था। वहां पर पुलिस को विपिन की चाची व परिवार के सदस्य मिले।
चाची ने एक लिखित शिकायत में बताया कि विपिन उसके जेठ का लड़का है और ऑटो चलाता है। विपिन का 10 अगस्त को फोन आया कि रविनगर पेट्रोल पंप के पास एक सवारी से किराये को लेकर झगड़ा हो गया है, तो वह परिवार समेत रविनगर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो वहां विपिन को 5-6 लड़के मिलकर लाठी डंडों से पीट रहे थे। जब उन्होंने विपिन को बचाने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गए। वे तुरंत विपिन को सिविल अस्पताल सेक्टर-10 लेकर गए तो डॉ. ने विपिन को सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के लिए रेफर कर दिया, उसके बाद उन्होंने विपिन को आर्टिमिस हॉस्पिटल गुरुग्राम में दाखिल करवा दिया। प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर-9ए पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया। जिनकी पहचान राम विशाल दुबे (उम्र-19 वर्ष) निवासी गांव चक जयंतीपुर जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), लक्ष्मण (उम्र-24 वर्ष) निवासी कृष्णा कॉलोनी जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला कि विपिन और आरोपियों के बीच किराए को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते उपरोक्त अभियोग में वारदात को अंजाम दिया गया था।