
स्कूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
नूंह 23 जनवरी। आयुष विभाग नूंह व हरियाणा योग आयोग के संयुक्त बैनर तले जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशवीर गहलावत के निर्देशानुसार आज नूंह के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ डा.रामावतार शर्मा के देखरेख में योग सहायक नीरज रानी, मनीष आर्य, राजेश कुमार, संदीप, तरुण, सानिया, बबीता, सुमित्रा द्वारा स्कूली बच्चों ने सूर्यनमस्कार का अभ्यास किया तथा इसके लाभ के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल बलवंत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशबीर गहलावत ने बताया कि जिले में 12 फरवरी तक हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले भर के सभी शिक्षण संस्थानों, व्यायाशालाओं, औषधालयों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सूर्यनमस्कार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सूर्यनमस्कार एक संपूर्ण व्यायाम है। जिसमें कई आसनों का समावेश होता है। यदि एक व्यक्ति प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का अभ्यास कर ले तो उसे अन्य किसी व्यायाम की आवश्यकता नहीं रहती है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 12 फरवरी तक चलाया जाएगा, जिसमें सभी व्यक्ति suryanamaskarharyana.in पर व्यक्तिगत या संस्थागत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।