
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 अगस्त। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्यभर में एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान शुरू करने की घोषणा की है। यह अभियान 12 अगस्त से गुरुग्राम में आरंभ होगा, जिसका शुभारंभ हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव करेंगी। इसके तहत आज गुरुग्राम में एक मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें एचआईवी की रोकथाम, उपचार, कानूनी अधिकारों और भेदभाव-निरोधी प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी साझा की गई।
कार्यशाला में उपनिदेशक डॉ. उजिता बाल्यान ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से एचआईवी की रोकथाम, उपचार प्रक्रियाओं, कानूनी संरक्षण और भेदभाव-रोधी प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सिविल सर्जन गुरुग्राम डॉ. अलका सिंह ने चंडीगढ़ से आए अधिकारियों का स्वागत किया।
उपनिदेशक ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2021 से एक विशेष वित्तीय सहायता योजना लागू है, जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को 2250 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए कम से कम 3 वर्ष का हरियाणा में निवास, दो वैध निवास प्रमाण पत्र, किसी भी एआरटी केंद्र से नियमित इलाज लेना और वार्षिक आय ₹2,00,000 से कम होना जरूरी है। वित्तवर्ष 2021-22 में 3,520, 2022-23 में 7,066 और 2023-24 में 11,725 लोगों को इसका लाभ मिला।
एचआईवी और एड्स (रोकथाम एवं नियंत्रण) अधिनियम, 2017 के प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसमें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, यात्रा और सार्वजनिक स्थानों पर भेदभाव को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही, घृणास्पद भाषण, हिंसा, अपमानजनक विज्ञापन और जबरन एचआईवी टेस्ट कराना दंडनीय अपराध है।
उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 104 आईसीटीसीएस, 22 एआरटी केंद्र, 43 लक्षित हस्तक्षेप परियोजनाएं, 12 ओएसटी केंद्र, 3 सैटेलाइट सेंटर और 31 सुरक्षात्मक क्लीनिक संचालित हो रहे हैं। जेलों में भी एचआईवी, टीबी और हेपेटाइटिस की निःशुल्क जांच और उपचार उपलब्ध है।
आर्ट (एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी) के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि यह दवा वायरस को कमजोर कर उसकी वृद्धि रोकती है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और बीमारी फैलने का खतरा कम होता है। यह दवा नजदीकी एआरटी केंद्रों पर मुफ्त उपलब्ध है और इसे रोजाना समय पर लेना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि एचआईवी/एड्स से संबंधित किसी भी जानकारी, मार्गदर्शन या सहायता के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1097 पर संपर्क किया जा सकता है, जहाँ प्रशिक्षित परामर्शदाता गोपनीयता के साथ आवश्यक सहयोग और जानकारी प्रदान करते हैं।
बैठक में हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. सुखबीर सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन गुरुग्राम डॉ. केशव और डॉ. अंजना, जॉइंट डायरेक्टर रामकुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर हरप्रीत एवं राखी तथा एम.ओ.डी.सी. अरुण उपस्थित रहे।