
नई दिल्ली, 17 फरवरी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की काउंटर से बिक्री बंद कर दी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक अगले एक सप्ताह के लिए प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया गया है।
उधर, रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस सप्ताह बड़ी संख्या में लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए रवाना हो सकते हैं। बड़ी संख्या ऐसे लोग होंगे जिन पर पास टिकट नहीं होंगे। अब रेल प्रशासन सतर्क हो गया है। रेलवे ने आने वाले वीकेंड के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।रेलवे प्रशासन का मानना है कि 26 फरवरी महाशिवरात्रि को महाकुंभ खत्म हो रहा है। इस लिहाज से आने वाला वीकेंड महाकुंभ स्नान के लिए आखिरी होगा। संभावना जताई जा रही है कि इसमें बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से प्रयागराज के लिए रवाना हो सकते हैं।