
file photo source: social media
एक किलो 887 ग्राम मादक पदार्थ मिला
गुरुग्राम: 18 जनवरी। पुलिस टीम ने कल नजदीक वन कार केयर से एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध गंजा बरामद किया है। काबू किए गए युवक की पहचान समीरूल अली के रूप में हुई। वह गांव सैदपुर नयापुरा जिला दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम-बंगाल का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जा से अवैध 1 किलो 887 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।इसके खिलाफ थाना सेक्टर-65, गुरुग्राम में एनडीपीएस के तहत अभियोग अंकित किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।