
12 वर्षीय बच्चा हाई वोल्टेज की चपेट में आया
माता-पिता का इकलौता बेटा था
कुलचे की रेहड़ी से खा रहा था कुलचे
इस्माईलाबाद, 17 जनवरी ।कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद में कटी पतंग लेने गए 12 वर्षीय बच्चे की हाई वोल्टेज की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस्माईलाबाद में हाईवे स्थित पानी की टंकी के निकट वह कटी पतंग पकड़ने गया था तभी बच्चे को हाई वोल्टेज का करंट लग गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। दर्दनाक घटना से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं घर में इकलौते बेटे की मौत से मातम पसर गया है। 12 वर्षीय कुणाल सैनी इस्माइलाबाद के गुरुनानक वाटिका स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सैनी मोहल्ला में रहने वाले संजीव कुमार का 12 वर्षीय इकलौता बेटा कुणाल सैनी आज पानी की टंकी के निकट लगी कुलचे की रेहड़ी से कुलचा खा रहा था। उसी समय एक पतंग आकर निकट से जा रही बिजली की हाई टेंशन तार में अटक गई। उस पतंग के साथ तांबे की तार भी लटकी हुई थी। जैसे ही उसने पतंग को पकड़ने के लिए हाथ डाला तो वह करंट की चपेट में आ गया और उसके पैर, पेट आदि से चिंगारियां निकलीं और वह बुरी तरह से झुलस गया। लोगों ने उसे किसी तरह तार से छुड़ाया आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।