
रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार हो गया था बुरी तरह से जख्मी
निरीक्षक नीरज कुमार ने पहुंचाया अस्पताल
गुरुग्राम, 29 जनवरी। मानव की संवेदना किस तरह मर गई हैं, इसका जीता जागता उदाहरण आज मेट्रो पिलर नंबर 112 रोड पर देखने को मिला। जब सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल बाइक चालक तड़पता रहा और लोग उसकी सहायता करने की बजाय वीडियो बनाते रहे। मौके पर पहुंचकर यातायात निरीक्षक ने घायल बाइक चालक को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी।
पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने सभी अधिकारियों को एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों के उपचार के लिए उचित दिशा निर्देश दिए हुए हैं। ड्यूटी के दौरान आज यातायात निरीक्षक नीरज कुमार एमजी रोड पर शाम 5.45 बजे जा रहे थे। एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से इफको चौक की ओर जाते समय मेट्रो पिलर नंबर 112 के सामने मोटरसाइकिल सवार चालक सड़क हादसे में घायल हो गया, उसके सिर पर चोट आई थी और लोग दूर खड़े वीडियो बना रहे थे। यातायात निरीक्षक नीरज कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंचे और वह घायल बाइक चालक को अपनी गाड़ी की सहायता से 10- 12 मिनट में ही मैक्स हॉस्पिटल में ले गए औरचालक को भर्ती कराया। साथ ही यातायात निरीक्षक ने घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया। हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि यदि थोड़ी देर हो जाती तो बाइक चालक की जान को खतरा हो सकता था। यातायात निरीक्षक नीरज कुमार ने घायल मोटरसाइकिल चालक को तुरंत अस्पताल पहुंच कर सराहनीय कार्य किया है और परिजनों ने भी हॉस्पिटल पहुंचकर नीरज कुमार बहुत धन्यवाद किया।