गुरुग्राम: 29 जनवरी। फर्जी दस्तावेज और पते पर पासपोर्ट बनवाने वाले नटवर लाल का मामला सामने आया है। अब पुलिस इस नटवर लाल को ढूंढ़ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर -65 पुलिस टीम को 27 जनवरी को सूचना मिली कि वकेंट गर्ग नामक व्यक्ति निवासी वार्ड नंबर-चार चांदना कॉलोनी नारायणगढ़, जिला अंबाला ने गुरुग्राम के फर्जी पते व दस्तावेज पर पासपोर्ट बनाया है।
पुलिस टीम ने जब वकेंट के दस्तावेजों को खंगाला तो पता चला कि इस व्यक्ति ने तत्काल पासपोर्ट सेवा के माध्यम से पासपोर्ट बनवाया था। तत्काल पासपोर्ट सेवा में पासपोर्ट पहले ही जारी कर दिया जाता है और पुलिस वेरिफिकेशन बाद में कराई जाती है। अब तक की जांच में पुलिस वेरिफिकेशन में पुलिस की कोई भी लापरवाही सामने नहीं आई है। पुलिस जांच में पता चला कि वकेंठ ने अर्पाटमेंट नम्बर-1502, टॉवर नम्बर-05, पिरामिड अर्बन होम्स सेक्टर-67, गुरुग्राम पते पर पासपोर्ट बनवाया हुआ है। पुलिस ने जब इस पते की जांच की गई तो इस नाम का व्यक्ति इस पते पर कभी नही रहा तथा पासपोर्ट में लगाए गए दस्तावेज भी फर्जी मिले, जिनके आधार पर फर्जी पासपोर्ट बनवाने की पुष्टि हुई। पुलिस टीम ने उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर-65 में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस टीम ने पासपोर्ट कार्यालय को पुलिस वेरिफिकेशन की नेगेटिव भेजी जा चुकी है। पुलिस टीम आरोपी की ट्रैवेल हिस्ट्री की जांच की जा रही है।