
पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना
कोलकाता, 22 जनवरी।भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (79) की तूफानी पारी के आगे इंग्लैंड गेंदबाज पानी भरते नजर आए। शर्मा के दम पर भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से रौंदा दिया और पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रनों पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 132 रन बनाकर आल आउट हो गई। भारत के ओपनर अभिषेक ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद 79 रन बनाए। भारत ने 12.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट और आदिल राशिद ने एक विकेट लिया। कम स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को संजू सैमसन और अभिषेक ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। आर्चर ने पहले सैमसन (26) और फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव को खाता खोले बिना आउट किया जिससे भारत की पारी लड़खड़ा गई। जल्दी दो विकेट खोने के बाद अभिषेक ने अपना जलवा दिखाया और महज 20 गेंदों पर पचास रन जड़ दिए। इसके साथ ही शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। अभिषेक की पारी का अंत आदिल राशिद ने किया। फिर तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने जीत की औपचारिकता पूरी की। तिलक 16 गेंदों पर 19 रन और हार्दिक चार गेंदों पर तीन रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे इंग्लैंड की पारी 132 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने अर्धशतक जड़ा और 44 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। इंग्लैंड के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई अंक तक पहुंच सके और बटलर के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका। गेंदबाजी का जि्म्माअर्शदीप सिंह ने संभाला और शुरुआत में ही मेहमान टीम को दो झटके देकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। अर्शदीप इसके साथ ही भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे सफल गेंदबाज बन गए। भारत के लिए वरुण ने तीन विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले।