Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 नवंबर। एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों ने कैमरे के सामने हाथ जोड़ते हुए
कबूलनामा करते हुए नजर आए। पुलिस की अपराधियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से हरियाणा में अपराध करने वाले बदमाश अपराध से तौबा कर रहे हैं।
एल्विश यादव के घर पर फ़ायरिंग करने वाले दो बदमाशों ने युवाओं से भी अपील की है।
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वे चंद पैसों के लालच में अपनी जिन्दगी उनकी तरह खराब ना करें। दोनों बदमाश कैमरे पर हाथ जोड़ते नजर आए।
दोनों ने 17 अगस्त की सुबह गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की थी।
कैमरे के सामने एक बदमाश ने हाथ जोड़कर पूरी घटना बताई।
उसने कहा कि विदेश में बैठे एक बदमाश के संपर्क में आकर उन्होंने एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की थी। उसने कहा कि रुपयों का लालच देकर उनसे फायरिंग करवाई गई थी।
पुलिस ने दोनों की अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर दोनों बदमाश आदित्य और गौरव को जेल भेजा गया है।।



