Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 नवंबर। 14वीं एशियन एक्रोबैटिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का आयोजन गोवा में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक किया गया। इस प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष वर्ग में गुरुग्राम के चार खिलाड़ियों सागर, राहुल, शिवम और सचिन ने भारतीय टीम का हिस्सा बन अपनी योग्यता का परिचय दिया। परस राम पूर्व उपनिदेशक खेल विभाग हरियाणा व कार्यकारी अध्यक्ष हरियाणा जिमनास्टिक संघ ने बताया कि हरियाणा सरकार खेल और खिलाड़ियों का भविष्य संवार रही है।
इन खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन कर एक्रोबैटिक जिमनास्टिक के सभी इवेंटो में सिल्वर पदक जीत कर भारत के तिरंगे का सम्मान बढ़ाया। परिणाम निम्न प्रकार रहा:
- बैलेंस = सिल्वर मेडल
- डायनामिक = सिल्वर मेडल
- कंबाइन = सिल्वर मेडल
- ओवरऑल टीम = सेकंड
भारतीय खिलाड़ियों की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए हरियाणा जिमनास्टिक संघ के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी। उन्होंने जीत का श्रेय हरियाणा सरकार की खेल नीति को दिया। अम्मू ने बताया कि खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कर सम्मानित किया जाएगा।
जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने भी टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।
हरियाणा जिमनास्टिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष परसराम ने सभी खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर शुभकामना दी।
इस प्रदर्शन पर हरियाणा के सभी जिमनास्टिक कोच व खिलाड़ियों में खुशी की लहर है।



