
file photo source: social media
बीयर की 68 पेटियां कैन, आठ बोतल व अवैध अंग्रेजी शराब की 101 पेटियां बरामद
गुरुग्राम: 21 जनवरी। आरोपी पहले विभिन्न जगहों से शराब लाकर मकान में जमा करते थे। इसके बाद उसे बेच देते थे। पुलिस टीम ने ऐसे ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से कार, 68 पेटियां बीयर की कैन व 101 पेटियां अंग्रजी शराब की बरामद की हैं। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को आज सूचना मिली कि एक मकान में कुछ लोग शराब लाकर रखते हैं । इसके बाद उसे विभन्न स्थानों पर सप्लाई करते हैं। अपराध शाखा सेक्टर-39 पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद की। आरोपियों की पहचान मुछा शेख निवासी गांव अपशतीबारी जिला कोकराझार (असम) व अजमल हुसैन निवासी गांव कुरमानपुर जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) के रूप हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज शहर के सेक्टर-57 से काबू किया। आरोपियों के कब्जे से कार, बीयर की 68 पेटी कैन, आठ बोतल व अवैध अंग्रेजी शराब की 101 पेटियां बरामद कीं। इनके खिलाफ थाना सेक्टर-56 एक्साइज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी अवैध रूप से शराब को अलग-अलग जगह से लाकर मकान में रखते थे तथा वहां से अलग-अलग जगह पर भेजते थे।