
photo social media
रेलवे के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच खेल रहे हैं विरोट कोहली
नई दिल्ली, 30 जनवरी। दिल्ली और रेलवे के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्राफी मैच देखने के लिए हजारों दर्शक पहुंच गए। इससे पहले रणजी मैच देखने इतनी तादाद में दर्शक नहीं पहुंचे। गौतम गंभीर स्टैंड कम पड़ गया तो डीडीसीए को बिशन सिंह बेदी स्टैंड खुलवाना पड़ा।
इतनी भारी संख्या में दर्शकों का स्टेडियम पहुंचने का कारण यह था कि आज किंग कोहली रेलवे खिलाफ रणजी ट्राफी मैच खेलने उतरे थे। विराट को दिखने के लिए करीबल12000 दर्शक स्टेडियम पहुंचे। छह हजार क्षमता वाले गौतम गंभीर स्टैंड कम पड़ गया तो बिशन सिंह बेदी वाला 14000 क्षमता वाले स्टैंड को खोलना पड़ा।
डीडीसीए के अनुसार तीस साल से अधिक समय से दिल्ली क्रिकेट से जुड़ा हूं, लेकिन रणजी ट्रॉफी मैच में ऐसा नजारा नहीं देखा। इससे साबित होता है कि विराट कोहली की लोकप्रियता की बरकरार है।