
Bilkul Sateek News
श्रीनगर, 28 जुलाई। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में पहलगाम आतंकी हमले के मास्टर माइंड मूसा समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया है। सुरक्षाबलों ने इनके पास से एक अमेरिकी एम4 कार्बाइन, एक एके-47, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य सामग्री भी बरामद की है।
ऑपरेशन महादेव के तहत श्रीनगर के लिडवास में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें से एक आतंकी की पहचान मुख्य लश्कर-ए-तैयबा कमांडर सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा के रूप में की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड ऑपरेशन महादेव के तहत श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में मारे गए 3 पाकिस्तानी आतंकियों में शामिल है।
मूसा पहलगाम आतंकी हमले का षड्यंत्रकारी और उसे अंजाम देने वाला था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। मूसा पिछले साल श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण में शामिल 7 लोगों की हत्या में भी शामिल था। मुठभेड़ में हुए ढेर हुए पाकिस्तानी आतंकियों की लाशें बरामद कर ली गई हैं।