
चंडीगढ़ :चंडीगढ़ में शिमला के एक छात्र को अगवा कर दर्दनाक यातना देने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट पर करंट लगाया, उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल कर भारी रकम ऐंठी। यही नहीं, उससे जबरन 30 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए और उसकी कार भी अपने नाम करा ली।
घटना 11 जनवरी की है। चंडीगढ़ में पढ़ने वाला यह छात्र मोहाली में कार डीलर और उसके साथी के चंगुल में फंस गया। आरोपियों ने उसे जबरन किडनैप कर लिया और अपने फ्लैट में ले जाकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी। पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने उसे VIP नंबर 0009 बुक करवाने के लिए मजबूर किया और मना करने पर गन पॉइंट पर धमकाया। इसके बाद उसके कपड़े उतरवाकर प्राइवेट पार्ट पर करंट लगाया और नग्न अवस्था में वीडियो बनाया।
इतना ही नहीं, आरोपी पीड़ित को लगातार ब्लैकमेल करते रहे। उन्होंने पीड़ित के फोन से 30 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए और उसकी कार अपने नाम करा ली। उसके फ्लैट से सामान भी लूट लिया गया। बाद में, वीडियो डिलीट करने के बदले चार लाख रुपये की मांग की गई।
इस बर्बरता से गुजरने के बाद, पीड़ित ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की। परिजनों को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद शिमला पुलिस में जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला मोहाली पुलिस को भेज दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिमला और मोहाली पुलिस मिलकर जांच में जुट गई है। पीड़ित अब अपने परिवार के पास सुरक्षित है और न्याय की गुहार लगा रहा है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने की प्रक्रिया में लगी हुई है।