
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 7 अगस्त। बारिश के चलते सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान होने के कारण जहां सब्जी मंडियों मे सब्जी की आवक कब हो गई है। वहीं, मांग ज्यादा होने के कारण सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं और लगभग सब्जियों की कीमत 50% से दुगनी हो गई है। टमाटर से लेकर भिंडी तोरी – लोकी, धनिया पालक और बेलदार सब्जियां लोगों की पहुंच से दूर जा चुकी है। और लोग महंगाई की मार को झेलने को मजबूर हो गए हैं।
दरअसल, हर साल बारिशों के मौसम में सब्जियों के दाम आसमान को छूने लगते हैं और इस बार भी आलम पिछले सालों की तरह ही दिखाई दे रहे हैं। सब्जी मंडी के दुकानदार ने बताया कि बारिश के चलते और खेतों में सब्जियों को नुकसान होने के कारण भाव 50% से लेकर दुगने हो गए हैं। जिसके चलते बाजारों में खरीददार कम हो गए हैं, जबकि त्यौहार के इस मौसम में सिर्फ घेवर और मिठाई की दुकानों पर ही लोगों की भीड़ है।
एक सब्जी विक्रेता का कहना था कि इस मौसम में लगभग दो महीने तक हालात ऐसे ही रहने वाले हैं।
वहीं, इस मौके पर खरीददारी करने आई महिलाओं से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि तमाम सब्जियां उनकी पहुंच से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में वह जहां 1 किलो की खरीद करती थी, वहां आधा किलो ही ले रही हैं। उनका कहना था कि भाव बढ़ने से उनका बजट भी बिगड़ चुका है साथ ही उन्होंने कहा कि महंगाई कितनी भी हो त्यौहार तो मानना ही पड़ेगा।