
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 7 अगस्त। हर साल की तरह इस बार भी रक्षा बंधन के त्यौहार पर बहनों को लगातार दो दिन हरियाणा रोडवेज की तरफ से मुफ्त बस सेवा की सुविधा मिलने जा रही है। जिसको लेकर सरकार ने तमाम जिला स्तर पर रोडवेज को पत्र जारी करके आदेश दिए हैं। जिसके तहत 8 तारीख की दोपहर 12 बजे से लेकर 9 तारीख के रात 12 बजे तक महिलाओं व 15 साल तक के बच्चों के लिए हरियाणा रोडवेज की सभी साधारण बसें फ्री रहेगी।
आपको बता दें कि रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर हरियाणा सरकार का फैसला है कि 8 तारीख की दोपहर 12 बजे से लेकर 9 तारीख के रात 12 बजे तक महिलाओं व 15 साल तक के बच्चों के लिए हरियाणा रोडवेज की सभी साधारण बसें फ्री रहेगी। यह बसें हरियाणा की सीमा के अंदर के साथ साथ दिल्ली और चंडीगढ़ में भी नि:शुल्क रहेगी। इसके अलावा यदि कोई महिला हरियाणा की सीमा के बाहर जाती है तो उसे हरियाणा बॉर्डर से लेकर जहां तक भी जाना है वहां तक का किराया देना पड़ेगा।
बल्लभगढ़ डिपो के ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवनीत बजाज ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर आदेश कल ही आ गए थे और इसको लेकर हरियाणा के सभी डिपो की तैयारी पूर्ण रूप से है। इस बात का इन दो दिनों में खास ख्याल रखा जाएगा कि किसी भी महिला को उनके गंतव्य तक पहुंचने में किसी तरीके की परेशानी का सामना ना करना पड़े।