
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 अगस्त। गुरुग्राम में डेंगू और मलेरिया का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को डेंगू के दो और नए मरीजों की पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक डेंगू के कुल 43 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से दो मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बाकी सभी मरीजों की हालत सामान्य है और चिकित्सीय निगरानी में उपचार चल रहा है। डेंगू और मलेरिया के मरीज बढ़ने पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 3,123 घरों की जांच की, जिसमें 110 घरों में मच्छरों के लार्वा मिले। वहीं, विभाग ने मलेरिया की जांच के लिए अब तक 1,55,854 खून के नमून एकत्रित किए हैं।