
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 अगस्त। मशहूर भारतीय कार्टूनिस्ट शेखर गुरेरा को आज कैनेडी यूनिवर्सिटी (फ्रांस, सेंट लूसिया एवं फ्लोरिडा) की तरफ से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया है। गुरेरा को यह सम्मान कार्टून जगत में उनके चार दशक से अधिक के लंबे एवं उल्लेखनीय अनुभव के लिए नवाजा गया है।
गुरेरा ने अपने संबधोन में इस सम्मान को भारतीय कार्टून और कार्टून जगत के लिए एक बड़ा सम्मान बताया एवं अपने समकालीन कार्टूनिस्टों के साथ सांझा किया। बतौर क्रिटिक शेखर गुरेरा ने अपनी मां एवं धर्मपत्नी का जिक्र करते हुए श्रेय एवं सम्मान दिया। इसके अलावा अपने करियर के उन सभी संस्थानों को भी हार्दिक धन्यवाद किया जिन्होंने उनके कॉलेज की पढ़ाई के दौरान से लेकर कार्टून छापने की विषम परिस्थितियों के बावजूद कार्टून के लिए उपयुक्त मंच प्रदान किया।
मालूम हो कि गुरेरा संपादकीय कार्टून जगत में डॉक्टरेट की मानद उपाधि पाने वाले विश्व में पांचवें और भारत में प्रथम कार्टूनिस्ट हैं।
अतीत में भी गुरेरा को अपने करियर के दौरान कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा गया, जिसमें तीसरी एशियाई कार्टून प्रदर्शनी 1997 में भारत का प्रतिनिधित्व करना, दिल्ली सरकार द्वारा 1995 में एवं म्युनिसिपल कारपोरेशन गुड़गांव (एमसीजी) द्वारा 2017 में विभिन्न परियोजनाओं के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना जाना प्रमुख है।