
ओयो, गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशाला इत्यादि जगहों पर की जा रही है चेकिंग
प्रबंधक थाना अपने-अपने क्षेत्र में लगाएंगे नाकाबंदी
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय वर्मा, 10 अगस्त। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इंतजाम करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पुलिस उपायुक्तों को निर्देशित किया है कि साथ लगते राज्यों व जिलों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में किरायेदारांे, घरेलू सहायकों, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, साइबर कैफे, होटल, ढाबे, धर्मशाला, सराय, पार्किंग स्थल एवं अधिक आवाजाही वाले बाजार और स्थानों पर विशेष निगरानी रखते हुए चैकिंग सुनिश्चित की जाए।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा एजेंट, आईबी व सीआईडी कर्मचारियों की जोनवार एक-एक टीम बनाई गई है। इन टीमों द्वारा जोन व थानानुसार चैकिंग की जा रही है। नियुक्त टीमें शहर के मॉल, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, बाजार, होटल, गेस्ट हाउस, ओयो, धर्मशाला को चेक कर रही है, साथ ही सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले दुकानदारों और साइबर कैफे पर भी पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग की जा रही है। सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन, मार्केट, मॉल, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, पार्क इत्यादि स्थानों पर चैकिंग की जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि सभी थाना प्रभारियों को वाहनों की निरंतर चैकिंग कर कार्रवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिस संबंध में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में दो जगहों पर नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, साथ ही यातायात पुलिस को भी चैकिंग कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस की आमजन से अपील है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति का बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल, ढाबे, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन, चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे, इसके अलावा कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए, इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके। किसी भी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या वाहन या किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना, डायल 112 या कंट्रोल रूम नंबर 9999150000, 0129-2227200 पर एवं नजदीकी थाना में सूचना दें। फरीदाबाद पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा, सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।